taarnaa meaning in hindi

तारना

  • स्रोत - संस्कृत

तारना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • उद्धार करना; उबारना
  • पार कराना या लगाना
  • पार लगाना, पार करना
  • सद्गति देना
  • संसार के क्लेश आदि से छुड़ना, भबबाधा दूर करना, उद्धार करना, निस्तार करना, सदगति देना, मुक्त करना

    उदाहरण
    . काहू के न तारे तिन्है गंगा तुम तारे और जेते तुम तारे तेते नभ में न तारे हैं ।

  • तैराना
  • पानी की धारा देना, तरेरा देना

    उदाहरण
    . मनहुं बिरह के सद्य घाव हिए लखि तकि तकि धरि धीरज तारति

  • तैराना
  • ताड़ना; देखना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'ताड़ना'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा