taas meaning in awadhi
तास के अवधी अर्थ
संज्ञा
- ताश तिन-तसवा, इधर का उधर
तास के हिंदी अर्थ
फ़ारसी, हिंदी ; सर्वनाम, संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक सुनहरे तारों का जड़ाऊ कपड़ा
उदाहरण
. ये तास का सब वस्त्र पहने थी और मुँह पर भी तास का नकाब पड़ा हुआ था । -
'तासु'
उदाहरण
. अनल पंषि लड़ि, चढ़ि आकाश, थकित भई हूँ छोर न सास । - बड़ा तश्त, परती
- वह कटोरा जो जलघड़ी की नाँद में पड़ता था
तास के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतास के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेलने का चौकोर कार्ड जिसमें बिंदियाँ और गुलाम, बेगम, बादशाह के चित्र बने रहते हैं
तास के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेलने के लिये मोटे कागज के 52 चौखूटे छपे टुकड़े जिस पर रंगों की बूटियाँ या तसवीरें बनी रहती है
Noun, Masculine
- playing cards.
तास के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताश, ईंट, पान,हुकुम, चिड़ी आदि छपे गत्ते के चौकोर टुकडे, जो खेलने के काम आते हैं, फौजी कोट या कमीज को टक्कन, सिलसिला
तास के ब्रज अर्थ
तासु
- खेल खेलने के मोटे और चिकने बावन पत्ते , ताश
सर्वनाम
-
उस , उसका
उदाहरण
. तन मन अरपै तास लास बीबिध सुख मंडै ।
स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का कपड़ा जो रेशम के ताने और बादले के बाने से बनता है
उदाहरण
. तासन की गिलमैं गलीचा मखतुलन के ।
तास के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- ताश; ताश के पत्ते; ताश का खेल
तास के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कागतक पत्तीबाला एक खेल; एहि खेलक पत्ती
Noun
- playing cards.
तास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा