taash meaning in english
ताश के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- playing cards
ताश के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का जरदोजी कपड़ा जिसका ताना रेशम का और बाना बादले का होता होता है , जरवफ्त
-
खेलने के लिये मोटे कागज का चौखूँटा टुकड़ा जिसपर रंगों की बूटियाँ या तसवीरें बनी रहती हैं , खेलने का पत्ता
विशेष
. खेलने के ताश में चार रंग होते हैं—हुक्म, चिड़ी, पान और ईँट । एक एक रंग के तेरह तेरह पत्ते होते हैं । एक से दस तक तो बूटियाँ होती हैं जिन्हें क्रमशः एक्का, दुक्की (या दुड़ी), तिक्की, चौकी, पंजी, छक्का, सत्ता, अट्ठा नहला और दहला कहते हैं । इनके अतिरिक्त तीन पत्तों में क्रमशः गुलाम, बीब और बादशाह की तसवीरें होती हैं । इस प्रकार प्रत्येक रंग के तेरह पत्ते और सब मिलाकर बावन पत्ते होते हैं । खेलने के समय खेलनेवालों में ये पत्तें उलटकर बराबर बाँट दिए जाते हैं । साधारण खेल (रंगमार) में किसी रंग की अधिक बूटियोंवाला पत्ता उसी रंग की कम बूटियोंवाले पत्ते को मार सकता है । इसी प्रकार दहले को गुलाम मार सकता है और गुलाम को बीबी, बीबी को बादशाह और बादशाह को एक्का । एक्का सब पत्तों को मार सकता है । ताश के खेल कई प्रकार के होते हैं जैसे, ट्रंप, गन, गुलामचोर इत्यादि । - ताश का खेल
- कड़े कागज या दफ्ती की चकती जिसपर सीने का तागा लपेटा रहता है
ताश के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएताश के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'देखें' ताश
ताश के ब्रज अर्थ
तास
पुल्लिंग
- खेल खेलने के मोटे और चिकने बावन पत्ते , ताश
अन्य भारतीय भाषाओं में ताश के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
ताश - ਤਾਸ਼
गुजराती अर्थ :
गंजीफो - ગંજીફો
उर्दू अर्थ :
ताश - تاش
कोंकणी अर्थ :
इस्पीक
तस्पीक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा