तात

तात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • any venerable person
  • father
  • an address to anyone who is dear and younger

तात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता; बाप
  • पूज्य, माननीय और बड़ा व्यक्ति, गुरु
  • प्यार का एक शब्द या संबोधन जो भाई, वंधु, इष्ट मित्र, विशेषतः अपने से छोटे के लिये व्यवहृत होता है

    उदाहरण
    . तात जनक तनया यह सोई । धनुष जग्य जेहि कारन होई ।

  • वह व्यक्ति जिसके प्रति दया का उदय हो

विशेषण

  • तपा हुआ, गरम
  • दुःखी, चिंतित

    उदाहरण
    . मालवणी म्हे चालिस्याँ, म करि हमारा तात ।

तात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तात के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • ताप, गरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता, प्यार का शब्द जो भाई-बन्धु विशेष कर अपने से छोटे के लिए व्यवहार किय जाता है

तात के अवधी अर्थ

विशेषण

  • गर्म (भोजन का पदार्थ)

तात के कुमाउँनी अर्थ

ता्त

विशेषण

  • गरम, तपाया हुआ, 'तात- तात'-गरम-गरम;

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'तात- तात पाणि'-गरम-गरम चाय;

    उदाहरण
    . तातपाणि हालि अदमरियै रूनी. रात हुणी झट ज्यून हूनी' तातो भी प्रयुक्त।

तात के गढ़वाली अर्थ

बात

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेतों में अनाज बोने का अच्छा समय

Noun, Masculine

  • opportune time for sowing.

तात के बघेली अर्थ

विशेषण

  • तारोताजा, एकदम गर्म, ताप गुणवत्ता से युक्त स्थिति

तात के ब्रज अर्थ

तातु

पुल्लिंग

  • पिता

    उदाहरण
    . तात अरु मात समझाइ कहियों ।

  • पुत्र

    उदाहरण
    . केसव तात के गान उतारति आरति ।

  • सहोदर , भाई

तात के मगही अर्थ

तातल

विशेषण

  • तप्त, धीका हुआ, तपा हुआ

तात के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तपत, धिपल

संज्ञा, आलंकारिक

  • पिता/पुत्रक सम्बोधन

Adjective

  • hot.

Noun, Classical

  • term of address to father/son.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा