ताज़गी

ताज़गी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ताज़गी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • freshness
  • newness

ताज़गी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • 'ताज़ा ' होने की अवस्था, गुण या भाव, ताज़ापन

    उदाहरण
    . सब्ज़ी विक्रेता अपनी सब्ज़ियों की ताज़गी बनाए रखने के लिए उन पर पानी छिड़क रहा है।

  • शुष्कता या कुम्हलाहट का अभाव, फूल-पौधों आदि का हरापन

    उदाहरण
    . वर्षा से पेड़-पौधौं में ताज़गी आई है।

  • शिथिलता या श्रांति का अभाव, प्रफुल्लता, स्वस्थता

    उदाहरण
    . जरा छाँव में बैठकर ठंडी हवा खाओ, अभी थकावट दूर हो जायगी और ताज़गी आ जाएगी।

  • सद्यः प्रस्तुत होने का भाव, नयापन

ताज़गी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताज़ा होने का भाव
  • नयापन

ताज़गी के मालवी अर्थ

ताजगी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • ताज़ापन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा