तड़ाका

तड़ाका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

तड़ाका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोर का प्रथम पहर, तमाचा, तमाचा की ध्वनि

तड़ाका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • a loud report
  • crack, snap

तड़ाका के हिंदी अर्थ

तड़ाका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'तड़' की आवाज़, जैसे,—न जाने कहाँ कल रात को बड़े जोर का तड़ाका हुआ
  • कमख्वाब बुनने वालों का एक डंडा जो प्रायः सवा गज लंबा होता है और लफे में बँधा रहता है, इसके नीचे तीन और डंडे बँधे होते हैं
  • पेड़, वृक्ष, —(कहारों की परि॰)

क्रिया-विशेषण

  • चटपपट, जल्दी से, तुरंत, जैसे,—तड़ाका जाकर बाजार से सौदा ले आओ (बोलचाल)

तड़ाका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधात, चोट

क्रिया-विशेषण

  • तुरत-तुरत

तड़ाका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तड़का की आवाज के साथ लगने वाला चाँटा

तड़ाका के ब्रज अर्थ

  • तुरंत , तत्काल

तड़ाका के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • दे. 'तड़ाक'

तड़ाका के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लगले, चोट्टहि

Adverb

  • then and there.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा