तड़ातड़

तड़ातड़ के अर्थ :

  • स्रोत - बंगला

तड़ातड़ के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • 'तड़तड़' की ध्वनि के साथ

तड़ातड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb, Imitative

  • with successive reports
  • with promptitude, instantaneously

तड़ातड़ के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तड़तड़ शब्द के साथ, इस प्रकार जिसमें तड़तड़ शब्द हो, जैसे, तड़ातड़ चपत जमाना

    उदाहरण
    . आगे रघुबीर के समीर के तनय के संग तारी दे तड़ाक तड़ातड़ के तमंका में ।

  • जल्दी से

तड़ातड़ के अंगिका अर्थ

तड़ातड़

क्रिया-विशेषण

  • तड़-तड़ शब्द करते हुए, जल्दीबाजी

तड़ातड़ के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिना रुके (मार आदि के लिए)

तड़ातड़ के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लगातार, जल्दी, तड़-तड़ शब्द के साथ |

Adverb

  • quickly, briskly, with a cracking sound.

तड़ातड़ के बघेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अविरल गति से लाठी या हाथ से पीटने का प्रतीक

तड़ातड़ के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लगातार, तड़तड़ की आवाज हो, इस प्रकार मारने का विशेषण क्रि वि.

तड़ातड़ के ब्रज अर्थ

तड़ातड़, तड़ातड़ित

क्रिया-विशेषण

  • लगातार

स्त्रीलिंग

  • तड़तड़ की ध्वनि

    उदाहरण
    . टप्पे की टकोर टक्करन की तड़ातड़ित ।

तड़ातड़ के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • झटपट, शीघ्रता से

तड़ातड़ के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • दनादन, वेगपूर्वक

Adverb

  • in quick succession.

तड़ातड़ के मालवी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तड़-तड़ ध्वनि पीटना।

तड़ातड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा