तड़क

तड़क के अर्थ :

तड़क के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • the act or process of cracking
  • a crack mark
  • snap
  • split
  • fissure

तड़क के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तड़कने की क्रिया या भाव
  • वैभव, शान आदि की दिखावट
  • वह बड़ी लकड़ी जो दीवार से बँडेर लगाई जाती है और जिसपर दासे रखकर छप्पर छाया जाता है
  • तड़कने के कारण किसी चीज पर पड़ा हुआ चिह्न
  • भोजन के साथ खाए जानेवाले अचार, चटनी आदि चटपटे पदार्थ, चाट

तड़क के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

तड़क के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तड़क के अंगिका अर्थ

तड़क

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उचित समय, खेत में पानी का अभाव, सूखी लकड़ी का टुटने पर उत्पन्न अवाज, तड़कने की क्रिया, स्वाद लेने की इच्छा

तड़क के कुमाउँनी अर्थ

तड़क, भड़क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तड़कने की ध्वनि, सूखी लकड़ी के टूटने पर होने वाली आवाज, 'तड़क पड़ण'-दरार पड़ना, 'त्यौड़' भी प्रयुक्त10)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समाज में अपनी प्रतिष्ठा आदि को दिखाने के लिए की जाने वाली शान-शौकत

तड़क के गढ़वाली अर्थ

तड़क', तड़क, भड़क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तड़कने की क्रिया या भाव
  • यह टहनी आवाज के साथ टूट गई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तड़कने की ध्वनि, सूखी लकड़ी के टूटने पर होने वाली आवाज |

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शान-शौकत, ठाट-बाट

Noun, Masculine

  • cracking, snapping.

    उदाहरण
    . स्यु फागु तड़क टूटगि-


Noun, Masculine

  • cracking sound, sound produced by the breaking of dried wood.

Noun, Feminine

  • pomp & show.

तड़क के ब्रज अर्थ

तड़क

स्त्रीलिंग

  • तड़कने का भाव

तड़क के मगही अर्थ

तड़क

देशज ; संज्ञा

  • खपड़ा या फूस की छावनी में छप्पर के नीचे लम्बाई के बल दिया जाने वाला लट्ठा; (तरख) वर्षा का अभाव; दूहते समय दुधारू गाय-भैंस के छटकने या भड़कने की क्रिया; बादल का गरजन तथा बिजली गिरने का शब्द; वैर विरोध; तड़कने की क्रिया या भाव; तड़कने से बना हुआ चिह्न

तड़क के मैथिली अर्थ

तड़क

विशेषण

  • उनार (कम तिर्यक्) कए लाधल (हर)

Adjective

  • (plough) fixed in high angle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा