तगादा

तगादा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तगादा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तकाज़ा

तगादा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see तक़ाज़ा

तगादा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'तकाजा', क्रि॰ प्र॰—करना

तगादा के कन्नौजी अर्थ

  • पावना माँगना

तगादा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दो हुई वस्तु को माँगना , तकाजा

तगादा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बकाया या पावना की मांग; ऐसी मांग जिसके पाने का अधिकार हो या जिसे देने का वचन किसी ने दिया हो

तगादा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कर्तव्य-सम्पादन हेतु वा ऋण चुकएबाक हेतु प्रेरणा

Noun

  • pressing for repayment of loan or performance of duty.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा