तह

तह के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्तर, आस्तरण; आवृत्ति, बर

Noun

  • fold, layer, sheel.

तह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a layer
  • fold
  • bottom

तह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु की मोटाई का फैलाव जो किसी दूसरी वस्तु के ऊपर हो, परत, जैसे, कपड़े की तह, मलाई की तह, मिट्टी की तह, चट्टान की तह

    उदाहरण
    . इसपर अभी मिट्टी की कई तहें चढ़ेंगी (शब्द॰) । . इस कपड़े को चार पाँच तहों में लपेटकर रख दो (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰

  • किसी वस्तु के नीचे का विस्तार, तल, पेंदा, जैसे, इस गिलास में धुखी दवा तह में जाकर जम गई है
  • पानी के नीचे की जमीन, तल, थाह
  • महीन पटल, वरक, झिल्ली, क्रि॰ प्र॰—उचड़ना

तह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परत, तल, पेंदी, थाह, झिल्ली, महीन पटल

तह के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तह; पर्त; रहस्य

तह के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कागज, कपड़े आदि के बड़े टुकड़े का वह अंश जो मोड़ने पर उसके दूसरे अंश के ऊपर या नीचे पड़ता हो; किसी पदार्थ का बिलकुल नीचे वाला भाग

तह के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • परत

तह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • परत, किसी वस्तु की मोटाई का फैलाव; तल, पेंदा; गहराई का आखिरी छोर; पानी के नीचे की सतह, थाह

अन्य भारतीय भाषाओं में तह के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तहि - ਤਹਿ

गुजराती अर्थ :

स्तर - સ્તર

उर्दू अर्थ :

तह - تہ

कोंकणी अर्थ :

थर

तळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा