taila.ng meaning in maithili
तैलंग के मैथिली अर्थ
विशेषण
- तेलङ्गदेशक, आन्ध्रप्रदेशीय,
Adjective
- belonging to Telangana.
तैलंग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दक्षिण भारत का एक प्रचीन देश जिसका विस्तार श्रीशैल से चोल राज्य से मध्य तक था , इसी देश की भाषा तेलुगु कहलाता है
विशेष
. इस देश में कालेश्वर, श्रीशैल और भीमेश्वर नामक तीन पहाड़ हैं जिनपर तीन शिवलिंग हैं । कुछ लोगों का मत है कि इन्हीं तीनों शिवलिंगों के कारण इस देश का नाम त्रिलिंग पड़ा है; इसका नाम पहले त्रिकलिंग था । महाभारत में केवल कलिंग शब्द आया है । पीछे से कलिंग देश के तीन विभाग हो गए थे जिसके कारण इसका नाम त्रिकलिंग पड़ा । उड़ीसा के दक्षिण से लेकर मदरास के और आगे तक का समुद्रतटस्थ प्रदेश तैलंग या तिलंगाना कहलाता है । - तैलंग देश का निवासी
तैलंग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा