taKHtaa meaning in bundeli
तखता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का कम चौड़ा और लम्बा पल्ला, आइना, दर्पण
तखता के हिंदी अर्थ
तख़्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का वह चीरा हुआ लंबा चौड़ा और चौकोर टुकड़ा जिसकी मोटाई अधिक न हो , बड़ा पटरा , पल्ला
- लकड़ी की बड़ी चौकी , तख्त
- अरथी , टिखटी
- कागज का ताव
- खेतों या बागों में जमीन का वह अलग टुकड़ा जिसमें बीज बोए या पौधे लगाए जात हैं , कियारी
- चौकोर सादा कागज
- लकड़ी का बना हुआ काले रंग का चौकोर फलक जिस पर लिखते हैं
- काठ का लंबा, चौकोर और चौरस चीरा हुआ टुकड़ा जो लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से बहुत कम मोटा हो
- लकड़ी का वह पटरा जिस पर धोबी कपड़े धोता है
- राजा के बैठने का विशेष प्रकार का आसन
- लकड़ी का वह पटरा जिस पर धोबी कपड़े धोता है
तखता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतख़्ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतखता से संबंधित मुहावरे
तखता के अंगिका अर्थ
तख्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का चीरा हुआ पतला पतला भाग
तखता के अवधी अर्थ
- तख्त
तखता के कन्नौजी अर्थ
तख्ता
- देखिए : तख्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का पल्ला 2. सिंहासन
तखता के गढ़वाली अर्थ
- तखता, तख्त, लकड़ी का फट्टा; बैठने की गद्दी, सिंहासन |
- a wooden plank, wooden structure made of planks; a throne.
तखता के बज्जिका अर्थ
तख्ता
संज्ञा
- लकड़ी का पट्टा
तखता के ब्रज अर्थ
- लकड़ी का पटरा ; राजसिंहासन
तखता के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'तक्था'
अन्य भारतीय भाषाओं में तख़्ता के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तखता - ਤਖਤਾ
गुजराती अर्थ :
पाटियुं - પાટિયું
कोंकणी अर्थ :
लाकडाचो तख्तो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा