takiyaa meaning in garhwali
तकिया के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तकिया, सिर को सहारा देने के लिये रूई की मोटी गद्दी या थैली
Noun, Masculine
- a pillow, a bolster, cushion for head.
तकिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a pillow, bolster, cushion, abode of a Mohammedan hermit
तकिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े का बना हुआ लंबो— तरा, गोल या चौकौर थैला जिसमें रूई, पर आदि भरते हैं और जिसे सोने लेटने आदि के समय सिर के नीचे रखते हैं , बालिश , उपधान
- पत्थर की वह पटिया आदि जो छज्जे, रोक या सहारे कि लेय लगाई जाती है , मुतक्का
- विश्राम करने या आश्रय लेने का स्थान
-
आश्रय , सहारा , आसरा , भरोसा
उदाहरण
. तहँ तुलसी के कौल कौ काको तकिया रे । - वह स्थान विशेषतः शहर के बाहर था कब्रिस्तान के पास का स्थान जहाँ कोई मुसलमान फकरी रहता हो , कब्रिस्तान का स्थान
- चारजामाँ , (लश॰)
तकिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतकिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उपधान, बालिश
तकिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिरहाना, किसी फकीर की मजार
तकिया के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
सिरहाना , उसीसा ; विश्रामस्थल ; आश्रय
उदाहरण
. साहन को सरन सिपाहन कौं तकिया ।
तकिया के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिरहाना, तकिया।
तकिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा