Takkadesh meaning in hindi
टक्कदेश के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चुनाव और ब्यास के बीच के प्रदेश का प्राचीन नाम
विशेष
. राजरंतगिणी में टक्क देश को गुर्जर (गुजरात) राज्य के अंतर्गत लिखा है । टक्क जाति किसी समय में अत्यंत प्रताप— शालिनी थी और सारे पंजाब में राज्य करती थी । चीनी यात्री हुएनसाँग ने टक्क राज्य तथा उसके अधिपति मिहिरकुल का उल्ले��� किया है । मिहिरकुल का हूण होना इतिहासों में प्रसिद्ध है । ये हूण पंजाब और राजपूताने में बस गए थे । यशोधर्मन् द्वारा मिहिरकुल के पराजित होने (५२८ ईसवी) के ७८ वर्ष पीछे हर्षवर्धन राजसिंहासन पर बैठे थे जिनके राजत्वकाल में हुएनसाँग आया था । टक्क शायद हूण जाति की ही कोई शाखा रही हो ।
टक्कदेश के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा