talaa meaning in english
तला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the bottom
- sole (of a shoe)
- base
- floor
- keel (of a boat)
- lower/under side
तला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी वस्तु के नीचे की सतह, पेंदा, नीचे का भाग
उदाहरण
. इस बर्तन के तले में छेद है । -
जूते के नीचे का चमड़ा जो जमीन पर रहता है, जूते के नीचे का वह भाग जो चलने पर ज़मीन से सटी होती है
उदाहरण
. इस जूते का तला फट गया है ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'तलत्राण'
संस्कृत ; विशेषण
- 'तल्ला'
तला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु के नीचे का तल, पेंदी, जूते के नीचे का चमड़ा
तला के गढ़वाली अर्थ
तली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नीचे का भाग, पेंदा, बुनियाद
Noun, Feminine
- the lower part, bottom, base.
तला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तालाब, सरोवर, जलाशय,
तला के ब्रज अर्थ
तल्ला
पुल्लिंग
- तल , पैदा; किसी वस्तु के नीचे का भाग
तला के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- नीचे की सतह, धरातल, पेंदा; जूत्ते के नीचे का चमड़ा, तल्ला; मकान आदि की मंजिल
अन्य भारतीय भाषाओं में तला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
थल्ला - ਥੱਲਾ
तला - ਤਲਾ
गुजराती अर्थ :
तळी - તળી
सखतळी - સખતળી
जोडानां (पगनां तळियाने अडीने रहेती) चामड़ानी पट्टी - જોડાનાં (પગનાં તળિયાને અડીને રહેતી) ચામડાની પટ્ટી
उर्दू अर्थ :
तला - تلا
कोंकणी अर्थ :
पोंद
जोत्याचो तळ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा