talaashii meaning in hindi

तलाशी

तलाशी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तलाशी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुम की हुई या छिपाई हुई वस्तु को पाने के लिए घर-बार, चीज़, वस्तु आदि की देख-भाल, अवैध रूप से छिपाई हुई वस्तु का पता लगाने के लिए किसी संदिग्ध व्यक्ति के शरीर या घर की होने वाली जाँच

    उदाहरण
    . हवाई यात्रा करने से पूर्व लोगों की तलाशी ली जाती है। . पुलिस ने घर की तलाश ली, तब बहुत सी चोरी की चीज़ें निकली।

  • किसी वस्तु को ढूँढ़ने के लिए किया जाने वाला प्रयास

तलाशी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तलाशी से संबंधित मुहावरे

  • तलाशी देना

    गुम या छिपाई हुई वस्तु को निकालने के लिए संदेह करने वाले को अपना घर बार, कपड़ा लत्ता आदि ढूँढ़ने देना

  • तलाशी लेना

    गुम या छिपाई वस्तु को निकालने के लिए ऐसे मनुष्य के घरबार आदि की देखभाल करना जिस पर उस वस्तु को छिपाने या गुम करने का संदेह हो

तलाशी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • search

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा