talab meaning in english
तलब के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an urge, craving
- salary, wages
तलब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोई चीज़ पाने या देखने के लिए पता लगाने की क्रिया कि वह कहाँ है और कैसी है, खोज , तलाश
- चाह , पाने की इच्छा
- आवश्यकता , माँग
- किसी कार्य में सम्मिलित होने के लिए किसी को आदरपूर्वक कहने या बुलाने की क्रिया, बुलावा , बुलाहट
- वह धन जो किसी को कोई काम करते रहने के बदले में निश्चित अवधि पर दिया जाता है, तनखाह , वेतन , क्रि॰ प्र॰—खाना , —चुकाना , —देना , —पाना , मिलना , —लेना , —माँगना , —चाहना
तलब के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतलब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतलब के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतलब से संबंधित मुहावरे
तलब के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वेतन; बुलावा;-तनखाह, प्राप्ति
तलब के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- माँग, आवश्यकता 2. चाह 3. बुलावा
तलब के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खोज; प्राप्त करने की इच्छा, लत, चाह, तीव्र इच्छा
Noun, Feminine
- search; strong,urge, craving, need, habit, necessity.
तलब के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
खोज
उदाहरण
. तेरीयं तलब तालाबेली तन मेरे चैन । - इच्छा , चाह ; नगाड़े का डंका
तलब के मगही अर्थ
संज्ञा
- वेतन, तनख्वाह; चाह, इच्छा; जरूरत, मांग, प्रकार; बुलाहट
तलब के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आह्वान
- माङ
Noun
- summons, call.
- demand.
तलब के मालवी अर्थ
- तीव्र आकांक्षा, उत्कट अभिलाषा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा