talavaar meaning in hindi
तलवार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लोहे का एक लंबा धारदार हथियार जिसके आघात से वस्तुएँ कट जाती है , खड्ग , असि , कृपाण
विशेष
. तलवार का व्यवहार सब देशों में अत्यंत प्राचीन काल से होता आया है । धनुर्वेद आदि ग्रंथों को देखने से जाना जाता है कि भारतवर्ष में पहले बहुत अच्छी तलवारें बनती थीं जिनसे पत्थर तक कट सकता था । प्राचीन काल में खट्ट देश, अंग वंग, मध्यग्राम, सहग्राम, कालिंजर इत्यादि स्थान खड्ग के लिये प्रसिद्ध थे । ग्रंथों में लोहे की उपयुक्तता, खड्गों के विविध परिणाम तथा उनके बनाने का विधान भी दिया हुआ है । पानी देने के लिये लिखा है कि धार पर नमक या क्षार मिली गीली मिट्टी का लेप करके तलवार को आग में तपावे और फिर पानी में बुझा दे । उशना और शुक्राचार्य ने पानी के अतिरिक्त रक्त, घृत, ऊंट के दूध आदि में बुझाने का भी विधान बतलाया है । तलवार की झनकार (ध्वनि) तथा फस पर आपसे आप पड़े हुए चिन्हों के अनुसार तलवार के शुभ, अशुभ या अच्छे बुरे होने का निर्णय किया गया है । ऐसे निर्णय के लिये जो परीक्षा की जाती है, उसे अष्टांग परीक्षा कहते हैं । तलवार चलाने के हाथ ३२ गिनाए गए हैं । जिनके नाम ये हैं—भ्रांत, उदभ्रांत, आविद्ध, आप्लुत, विप्लुत, सृत, संचांत, समुदीर्ण, निग्रह, अग्रह, पदावकर्षण, संधान, मस्तक भ्रामण, भृज भ्रामण, पाश, पाद, विबंध, भूमि, उदभ्रमण, गति, प्रत्यागति, आक्षेप, पातन, उत्थानक- प्लुति, बधुता, सौष्ठव, शोभा, स्थैर्य, दृढ़मुष्टिता, तिर्यक् प्रचार और ऊर्ध्व प्रचार । इसी प्रकार पट्टिक, मौष्टिक, महि- पाक्ष आदि तलवार के १७ भेद बतलाए गए हैं । आजकल भी तलवारों के कई भेद होते हैं; जैसे खाँड़ा, जो सीधा और छोर पर चौड़ा होता है; सैफ, जो लंबी पतली और सीधी होती है; दुधारा, जिसके दोनों ओर धार होती है । इसके अतिरिक्त स्थानभेद से भी तलवारों के कई नाम हैं । जैसे, सिरोही, बँदरी, जुनूस्त्री ? इत्यादि । एक प्रकार की बहुत पतली और लचीली तलवार ऊना कहलाती है जिसे राजा तकिए में रख सकते या कमर में लपेट सकते हैं । तलवार दुर्गा का प्रधान अस्त्र है; इसी से कभी कभी तलवार को दुर्गा भी कहते हैं ।
तलवार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतलवार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतलवार से संबंधित मुहावरे
तलवार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तरवार
तलवार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक अस्त्र विशेष
उदाहरण
. बामनगढ़ कउ हम हन मारे, बाबन किला बजी तलवार
तलवार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रसिद्ध हथियार, तलवार, 'तल्वार' भी प्रयुक्त
तलवार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खंजर, लोहे का लम्बा धारदार हथियार
Noun, Feminine
- sword.
तलवार के ब्रज अर्थ
तरवारि
स्त्रीलिंग
-
तलवार
उदाहरण
. नहि आवति जमुना वही, बही समर तरवारि ।
अन्य भारतीय भाषाओं में तलवार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तलवार - ਤਲਵਾਰ
गुजराती अर्थ :
तलवार - તલવાર
खड्ग - ખડ્ગ
उर्दू अर्थ :
तलवार - تلوار
कोंकणी अर्थ :
तलवार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा