तमीज

तमीज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - तमीजि

तमीज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवेक, अदब

तमीज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • etiquette, decorum
  • discrimination

तमीज के हिंदी अर्थ

तमीज़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भले और बुरे को पहचानने की शक्ति , विवेक
  • पहचान
  • ज्ञान , बुद्धि
  • अदब , कायदा
  • भली प्रकार काम करने का ढंग
  • सज्जन होने का भाव
  • अच्छे-बुरे की पहचान; विवेक
  • आचार, व्यवहार आदि के पालन का उचित ज्ञान या बोध
  • किसी चीज या बात को परखने की बुद्धि या योग्यता

तमीज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अदब, शिष्टाचार, सभ्यता; अच्छे-बुरे की परख

Noun, Feminine

  • etiquette, good manners, sense of good & bad.

तमीज के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भले और बुरे का ज्ञान या परख, विवेक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा