tanakiih meaning in hindi

तनकीह

  • स्रोत - अरबी

तनकीह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाँच , खोज , तहकीकात
  • न्यायालय में किसी उपस्थित अभियोग के संबंध में विचार- णीय और विवादास्पद विषयों को ढूँढ निकालना , अदालत का किसी मुकदमे की उन बातों का पता लगाना जिनके लिये वह मुकदमा चलाया गया हो और जिनका फैसला होना जरूरी हो

    विशेष
    . भारत में दीवानी अदालतों में जब कोई मुकदमा दायर होता है, तब पहले उसमें अदालत की ओर से एक तारीख पड़ती है । उस तारीख को दोनों पक्षों के वकील बहस करते हैं जिससे हाकिम को विवादास्पद और विचारणीय बातों को जानने में सहायता मिलती है । उस समय हाकिम ऐसी सब बातों की एक सूची बना लेता है । उनहीं बातों को ढूँढ़ निकालना और उनकी सूची बनाना तनकीह कहलाता है ।

तनकीह के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा