tandur meaning in hindi

तंदुर

  • स्रोत - फ़ारसी

तंदुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँगीठी, चूल्हे या भट्ठी आदी की तरह का बना हुआ एक प्रकार का मिट्टी का बहुत बड़ा, गोल और ऊँचा पात्र जिसके नीचे का भाग कुछ अधिक चौड़ा होता है

    विशेष
    . इसमें पहले लकड़ी आदि की खूब तेज आँच सुलगा देते हैं और जब वह खूब तप जाता है तब उसकी दीवारों पर भीतर की ओर मोटी रोटियाँ चिपका देते हैं जो थोड़ी देर में सिककार लाल हो जाती हैं । कभी कभी जमीन में गड़्ढा खोदकर भई तंदूर बनाया जाता है ।

    उदाहरण
    . आज तंदूर से गरम रोटी लपककर भूखे की झोली में आ गिरी ।

तंदुर से संबंधित मुहावरे

  • तन्नूर झोंकना

    बहुत ही तुच्छ और व्यर्थ का काम करना, निकृष्ट काम करना, भाड़ झोंकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा