Ta.nkaar meaning in english
टंकार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the twang (of a bow)
- tinkling sound
- hence टंकारना (v)
टंकार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह शब्द जो धनुष की कसी हुई डोरी पर बाण रखकर खींचने से होता है, धनुष की कसी हुई पतंचिका खींच या तानकर छोड़ने का शब्द
- टनटन शब्द जो कसे हुए तार आदि पर उँगली मारने से होता है
- धातुखंड पर आघात लगने का शब्द, ठनाका, झनकार
- विस्मय
- कीर्ति, नाम, प्रसिद्धि
- कोलाहल, शोरगुल
- अपयश, कुख्याति
टंकार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटंकार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटंकार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- टनकार, ज़ोर की आवाज़
टंकार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धातु-खण्ड आदि पर आघात होने से उत्पन्न ध्वनि 2. चिल्लाहट
टंकार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धनुष की चढ़ी हुई डोरी को खींचकर छोड़ने से उत्पन्न ध्वनि
टंकार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धनुष की डोरी की झनकार |
Noun, Masculine
- the twang of a bow string.
टंकार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- धनुष की टंकार
टंकार के ब्रज अर्थ
टकोर, टंकारि, टंकारी
सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक
-
धनुष की प्रत्यंचा को तानकर ढीला छोड़ देने से उत्पन्न शब्द
उदाहरण
. मृदुल मुरझ झंकार तार टंकार मिली धुनि । - धनुष की डोरी तानकर शब्द करना
टंकार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तानल ताँति/तारकें झमारलासँ उत्पन्न ध्वनि
Noun
- peal, twang of bowstring etc.
टंकार के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- (क्रिया टंकारणो) तार आदि पर ऊँगली के आघात से होती ध्वनि, धनुष की डोरी से टंकार की ध्वनि उत्पन्न करना।
अन्य भारतीय भाषाओं में टंकार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
टंकार - ਟਂਕਾਰ
गुजराती अर्थ :
टंकार - ટંકાર
उर्दू अर्थ :
टनटनाहट - ٹنٹناہٹ
कोंकणी अर्थ :
टणकारु
टणकार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा