TanTanaanaa meaning in hindi

टनटनाना

टनटनाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - टुनटुनाना

टनटनाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • घंटा बजाना, किसी धातु खंड पर आघात करके उसमें से 'टनटन' शब्द निकालना
  • घंटी या धातु के किसी टुकड़े पर किसी वस्तु से चोट करके टनटन की ध्वनि निकालना
  • घंटे पर आघात करके 'टनटन' शब्द उत्पन्न करना
  • बजाना
  • ठोक-बजाकर देखना
  • ऐसा करना कि टनटन शब्द निकले

    उदाहरण
    . चपरासी घंटा टनटना रहा है ।


अकर्मक क्रिया

  • टनटन बजना
  • किसी चीज से टन-टन शब्द निकलना या होना

    उदाहरण
    . बैल के सिर हिलाते ही उसके गले की घंटी टनटनाई ।

  • घंटियों के बजने की आवाज, टुनटुन की ध्वनि

    उदाहरण
    . और ध्वनि ? कितनी न जाने घंटियाँ, टुनटुनाती थीं, न जाने शंख किनने ।

टनटनाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to peal, to ring
  • to tinkle
  • to twang

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा