टंटघंट

टंटघंट के अर्थ :

टंटघंट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घड़ियाल आदि बजाकर पूजा करने का दिखावा; आडंबर; काम शुरू करने के पहले का तूल कलाम

टंटघंट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजा पाठ का भारी आडंबर, घड़ी घंटा आदि बजाकर पूजा करने का भारी प्रपंच, मिथ्या आडंबर, क्रि॰ प्र॰—करना, —फैलाना

टंटघंट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (पूजा पाठ का) दिखावा

टंटघंट के कन्नौजी अर्थ

टंट-घंट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूजा-पाठ का आडम्बर, ढोंग

टंटघंट के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दैनिक कार्य, वाह्य आडम्बर, टन्टन्ट बजाकर पूजा का कार्य करना

टंटघंट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बड़े काम के लिए प्रबंध आदि के रूप में पहले से की गयी तैयारी, क्रियाकलाप, टंटाबखेड़ा, तामझाम;

    उदाहरण
    . विवाह के टंट- घंट शुरू हो गइल बा।

Noun, Masculine

  • preparatory work, preparations, formalities, fuss.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा