तनु

तनु के अर्थ :

तनु के कन्नौजी अर्थ

  • शरीर, अंग

तनु के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • lean, tenuous, thin, slender, dilute

तनु के हिंदी अर्थ

तणु

संस्कृत ; विशेषण

  • कृश, दुबला पतला
  • दुबला-पतला
  • अल्प, थोड़ा, कम
  • अल्प; कम; थोड़ा
  • कोमल, नाजुक
  • सुकुमार; कोमल
  • सुंदर, बढ़िया
  • छिछला; तुच्छ
  • तुच्छ
  • छरहरा
  • छिछला
  • {ला-अ.} नाज़ुक; कृश; सुंदर; श्रेष्ठ; बढ़िया
  • हल्के और पतले बदन या शरीर वाला
  • जो कड़ा या सख्त न हो
  • अल्प, थोड़ा
  • दुबला-पतला, कृश

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • ० = तनु
  • शरीर, देह, बदन
  • सांप आदि की अपने आप गिर जाने वाली खाल
  • चमड़ा, खाल, त्वक्
  • स्त्री, औरत
  • जन्मकुंडली में जन्मकाल के ग्रहों की स्थिति सूचित करने वाले स्थानों में से प्रत्येक
  • केंचुली
  • ज्योतिष में लग्न- स्थान, जन्मकुंडली में पहला स्थान
  • मृत पशुओं की उतारी हुई छाल जिससे जूते आदि बनते हैं
  • योग में अस्मिता, राग, द्वेष और अभिनिवेश इन चारों क्लेशों का एक भेद जिसमें चित्त में क्लेश की अवस्थिति तो होती है, पर साधन या सामग्री आदि के कारण उस क्लेश की सिद्धि नहीं होती
  • किसी प्राणी के सब अंगों का समूह जो एक इकाई के रूप में हो
  • मनुष्य जाति के जीवों के दो भेदों में से एक जो गर्भ धारण करके संतान उत्पन्न कर सकती है

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'तनु'

तनु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तनु के गढ़वाली अर्थ

  • देखिए : तनाऽ

तनु के ब्रज अर्थ

तनू

पुल्लिंग

  • देखिए : 'तन'

विशेषण

  • अल्प ; सुकुमार , कृश ; तुच्छ

तनु के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शरीर

विशेषण

  • कोमल, सुकुमार, भङ्गुर

Noun

  • body.

Adjective

  • tender, delicate.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा