तप

तप के अर्थ :

तप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • devout austerity, asceticism, self-mortification, penance

तप के हिंदी अर्थ

तप्प

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
  • तपस्या; वह व्रत या नियम जिनसे शरीर या चित्त को कष्टप्रद दशाओं में रखकर शुद्ध या निर्मल तथा विषयों से निवृत्त किया जाता है
  • शरीर या इंद्रिय को वश में रखने का धर्म
  • कठिन परिश्रम
  • नियम
  • सरदी-गरमी सहने की क्रिया; विद्या अध्ययन
  • माघ का महीना
  • योगाभ्यास
  • ज्योतिष में लग्न से नवाँ स्थान
  • शरीर या इंद्रियों पर नियंत्रण
  • अग्नि
  • गरमी; ताप; दाह
  • एक कल्प का नाम
  • एक लोक का नाम
  • एक लोक का नाम
  • एक कल्प
  • ताप, गरमी
  • वे कष्टकर धार्मिक कार्य जो चित्त को भोगविलास से हटाने के लिए किए जाएँ
  • ग्रीष्म ऋतु
  • कोई कार्य सिद्ध करने के लिए किया जाने वाला कठिन परिश्रम
  • बुखार, ज्वर
  • शरीर की अस्वस्थता का सूचक ताप
  • वह मौसम या समय जब कड़ी धूप होती है
  • किये हए अपराध या पाप के प्रायश्चित्त स्वरूप स्वेच्छा से किया जानेवाला ऐसा कठोर आचरण जिससे शरीर को कष्ट होता हो, तपस्या
  • स्वेच्छा से शारीरिक कष्ट सहते हुए इन्द्रियों तथा मन को वश में रखना और यम, नियम आदि का पालन करना, शरीर को तपाना, तपस्या

हिंदी ; पुल्लिंग

  • देखिए : 'तप'

    उदाहरण
    . साधक सिद्धि न पाय जौ लहि साधि न तप्प । सोई जानहिं बापुरो सीस जो करहिं कलप्प ।

तप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपस्या, उछालना, तपस्या

तप के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपस्या

तप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तपस्या 2. ताप

तप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपस्या, तेज, ओज, 'वीक मुखड़म बड़ तप छु'-उसके चेहरे पर बड़ा तेज है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपस्या, ताप, दाह. सूर्य, ग्रीष्म ऋतु, ज्वर;

विशेषण

  • तपोभूमि-तप करने का स्थान

तप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कष्टकर धार्मिक कार्य जो चित्त को भोग विलास से हटाने के लिये किए जाएं, तपस्या |

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताप, गर्मी; बुखार

Noun, Masculine

  • ascetic fervour or practices,penance, austerity.

Noun, Masculine

  • heat, fever.

तप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपस्या

तप के ब्रज अर्थ

तपो, तपु

पुल्लिंग

  • तपस्या ; अग्नि

    उदाहरण
    . तपिन में तप्यो तपु।

  • ताप ; ग्रीष्म ऋतु ; ज्वर

अकर्मक क्रिया

  • तप्त होना; तपस्या करना ; संतप्त होना; गर्मी से कष्ट भोगना

सकर्मक क्रिया

  • भोजन पकाना

तप के मगही अर्थ

तप्प

संज्ञा

  • (तप) तपस्या, साधना

तप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आत्मपीड़क कष्टसाध्य धार्मिक अनुष्ठान
  • ताप, गरमी
  • ग्रीष्म ऋतु

Noun

  • penance, toiling in religious. performance, devout austerity.
  • heat.
  • summer.

तप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपस्या, कठोर व्रत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा