tap meaning in Hindi
tap के हिंदी अर्थ
- एक औजार जिससे डिबरी का पेच घुमावदार बनाया जाता है
- जलबिन्दु आदि खसबाक ध्वनि
- खुली गाड़ियों के ऊपर छाया के लिए बनाया गया आच्छादन ; लटकने वाले लेंप की छतरी
- जोड़ी, फिटन, टमटम या इसी प्रकार की और खुली गाड़ियों का ओहार या सायबान जो इच्छानुसार चढ़ाया था गिराया जा सकता है, कलंदरा
- बूँद बूँद टपकने का शब्द
- टपाटप
- बूँद आदि गिरने का शब्द
- पानी अथवा किसी तरल पदार्थ के गिरने से होने वाला शब्द
- पानी रखने का बड़ा बर्तन
- निराहार पड़ा रहना; (अनु.) नदी, दीवार, घेरा,नाला आदि को पार करना; लाँघना; फाँदना; प्रतियोगिता आदि में आगे होना; बढ़-चढ़ के ठहरना
- शीघ्र , तुरत
- भूखा-प्यासा; जो पार गया हो; बढ़ा-चढ़ा
- जल्दी, फौरन
- नाँद के आकार का पानी रखने का खुला बरतन, टाँका
- टपकना, बूँदों के गिरने की आवाज़।
- टाइब
- ओहरा, कलंदर, कान का गहना, डिबरी की पेंच बनाने का यंत्र, बुंद का गिरना, वसतु का गिरना
- परदाबाली स्त्रीलोकनिक पाएरँ बहरएबाक एक ओहार जकरा चारि परिचर चारू कोन पर पकड़ने चलैत अछि
- पालकी, डोली आदि ढँकने का परदा, ओहारा; बैलगाड़ी के टप्पर; (अं. टॉप) कान का गहना, छोटा कनफूल, ताटंक; (अं. टब) पानी रखने का बड़ा पात्र, टब, गंगाल; नहाने का खुले मुँह का पात्र (अनु.) अचानक आ जाने अथवा आ टपकने की क्रिया या भाव; बूंद बूंद कर गिरने का शब्द; न
- जहाजों की गति का पता लगाने का एक औजार, —(लश॰)
- जल रखबाक वा नहएबाक पैघ पात्र
- लटकानेवाले लंप के ऊपर की छतरी
- किसी वस्तु के एकबारगी ऊपर से गिर पड़ने का शब्द , जैसे—आम टप से टपक पड़ा
- टब , स्नान करने या पानी रखने का पात्र विशेष
- एकाएक किसी भारी चीज के जमीन पर गिरने से होनेवाला शब्द। जैसे-जामुनों का टप-टप पेड़ से गिरना, महा०-टप से एकाएक या सहसा, जैसे-वह वहाँ पर टप से आ पहुंचा, स्त्री० = टोप (बूंद), पुं० [अं० टेब ?] १. गाड़ियों आदि के ऊपर छाया के लिए बनाया हुआ आच्छादन, जैसे-गाड़ी का टप; लटकनेवाले लंप के ऊपर की छतरी, पुं० [अं॰टब] टीन आदि का बना हुआ चौड़े मुंह का पानी रखने का बड़ा पात्र, पुं० [देश॰] कान में पहनने का एक प्रकार का फूल, पुं० [अं० ट्यूब] जहाजों की गति का पता लगाने का एक उपकरण, (लश०) पुं० [हिं० ठप्पा] एक औजार जिससे डिबरी का पेच घुमावदार बनाया जाता है
- कानो में पहनने का स्त्रियों का एक आभूषण
- वर्षा अथवा किसी तरल पदार्थ की बूंद पृथ्वी तल पर अथवा धातुओं आदि पर गिरने से होनेवाला शब्द
संज्ञा
- ताड़न
- थपकी दस्तक, खटखटाहट, (बोली) (जूते का) तलवा, तला या एड़ी का चमड़ा
- (U.S. mil., बहुवचन में) बत्तियाँ बुझाने का संकेत रूप बिगुल
- डाट
- टोंटी, नल
- मधुशाला, शराब खाना
- (विशेष रूप से तैयार) मदिरा
- शराब
- (engg.) भीतरी चूड़ीकट, डाई
- टप
- अंश-निष्कासन
- मूसला जड़, मुसल मूल
सकर्मक क्रिया
- थपकना, दस्तक देना, थपथपाना
- ( जूते का)तला लगाना, चमड़ा लगाना
अकर्मक क्रिया
- छेदना, छेद करके निकालना
- टोंटी लगाना
- अंशनिष्कासन करना
- निकालना
- अवरोधन करना
- काम में लाना, संपर्क स्थापित करना
- जोड़ लगा कर सुनना
- भीतरी चूड़ी बनाना
- मदिरा विक्रेता का काम करना, कलारी का काम करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा