Tapkaa meaning in braj
टपका के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- वह फल जो वृक्ष पर पककर स्वयं गिर पड़ता है , पका आम ; पशुओं के खुर का एक रोग, जिसमें टपक या टीस होती है
- टपक
टपका के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- fallen (from the tree)
टपका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बूँद बूँद गिरने का भाव
- वह जो बूँद बूँद करके गिरा हो , टपकी हुई वस्तु , रसाव
- पककर आपसे आप गिरा हुआ फल
- रह रहकर उठनेवाला दर्द , टीस
- चौपायों के खुर का एक रोग , खुरपका †
- डाल में पका हुआ आम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बूँदाबूँदी, (मेह की) हलकी झड़ी, फुहार, फुही
- फलों का लगातार एक एक करके गिरना
- किसी वस्तु को लेने के लिये आदमियों का एक पर एक टूटना
- एक के पीछे दूसरे आदमी की मृत्यु, एक एक करके बहुत से आदमियों की मृत्यु (जैसे हैजे आदि में होती है), क्रि॰ प्र॰—लगना
विशेषण
- इक्का दुक्की, भूला भटका, एक आध, बहुत कम, कोई कोई
टपका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएटपका के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पककर गिरा हुआ आम
टपका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- टपका हुआ फल आदि
टपका के गढ़वाली अर्थ
टापका, टाँपा
संज्ञा, पुल्लिंग
- टपकी हुई वस्तु, छोटे निशान; मोटी सिलाई
Noun, Masculine
- fallen (fruit); jump in stitching.
टपका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खपरैल से पानी टपकने का स्थान, पककर गिरने वाले आमों का विशेषण
टपका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा