तपोवन

तपोवन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तपोवन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ascetic's grove, a grove where ascetics perform their religious ascetic activities

तपोवन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह एकांत स्थान या वन जहाँ तप बहुत अच्छी तरह हो सकता हो, तपस्वियों के रहने या तपस्या करने के योग्य वन

तपोवन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तपोवन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुनियों करने वाली मनुष्य

विशेषण

  • जो तपस्या द्वारा श्रेष्ठ हो

तपोवन के ब्रज अर्थ

  • वह वन या आश्रम, जिसमें अनेक तपस्वी तपस्या करते हों

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा