taqaavii meaning in english

तक़ावी

तक़ावी के अर्थ :

तक़ावी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • taccavi (loan), advance of money to cultivators

तक़ावी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह धन जो ज़मींदार, राजा या सरकार की ओर से गरीब खेतिहरों को खेती के औज़ार बनवाने, बीज, खरीदने या कुआँ आदि बनवाने के लिए ऋण स्वरूप दिया जाय

    विशेष
    . मध्यकाल में खेतिहरों को बैल, बीज या अन्य संसाधन ख़रीदने के लिए राजा, ज़मींदार या सरकार की ओर से कर्ज़ दिये जाने की व्यवस्था काफ़ी प्रचलित थी।

    उदाहरण
    . किसानों की परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा उन्हें तक़ावी दी गईं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा