तकल्लुफ

तकल्लुफ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तकल्लुफ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तकलीफ उठाना, शिष्टाचार

तकल्लुफ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • formality
  • meticulous observance of propriety or etiquette

तकल्लुफ के हिंदी अर्थ

तक़ल्लुफ़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिखाने के लिए कष्ट उठाकर कोई काम करना, शिष्टाचार, दिखावा
  • टीमटाम , बाहरी सजावट
  • संकोच , पसोपेश
  • शील संकोच , लिहाज
  • लज्जा , शर्म
  • बेगानगी , परायापन
  • कष्ट सहन करना , तकलीफ उठाना
  • केवल दिखाने के लिए किया जाने वाला ऊपरी सभ्य व्यवहार

    उदाहरण
    . सिर्फ़ तक़ल्लुफ़ के लिए वह मेरे साथ आने को तैयार हो गया ।

  • ऐसा कार्य या आचरण जो आवश्यक न होने पर भी परिपाटी के पालनार्थ किया जाता है
  • बनावट, बाहरी दिखावा
  • ऐसा शिष्टाचार जो केवल सौजन्य का परिचय देने के लिए किया जाय

तक़ल्लुफ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

तकल्लुफ से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा