तराना

तराना के अर्थ :

तराना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a song rhythmic musical composition using syllables

तराना के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का चलता गाना जिसका बोल इस प्रकार का होता है-दिर दिर ता दि आ ना रे ते दी म् ता दी म् ता ना ना दे रे ता दा रे वा नि ता ना ना डे रे ना ता ना ना दे रे ना ता ना ना ता ना तोम् देर ता रे दा नौ

    विशेष
    . तराना हर एक राय का हो सकता है। इसमें कभीकभी सरगम और तबले के वोल भी मिला दिए जाते हैं।

  • कोई अच्छा गाना, बढ़िया गीत, अच्छे ढंग में गाया जाने वाला सुंदर गीत

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • तैराना

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • तरियाना

तराना के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • एक प्रकार का चलता गाना; लयदारी, आलाप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा