तरारा

तरारा के अर्थ :

तरारा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरी, नींव, उछाल, छलांग किसी वस्तु पर निरन्तरगिरने वाली जल की धारा

तरारा के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उछाल, छलाँग, कुलाँच
  • पानी की धार जो बराबर किसी वस्तु पर गिरे, निरंतर गिरने वाली जलधारा

फ़ारसी ; विशेषण

  • गीला, सजल, आर्द्र

    उदाहरण
    . आए जब सोहन रँग भरे । क्यों मो नैन तरारे करे ।

तरारा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निरंतर गिरने वाली जल की धारा

    उदाहरण
    . चढ़ि चली पहारा बाँधि तरारा, दृगजल धारा भरि भरिकै।

  • कुलाँच, छलाँग

    उदाहरण
    . हुलक हुलक्का से सुतकका से तरारिन में।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा