तराश

तराश के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - तरास

तराश के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • काटना, छाटना

    उदाहरण
    . हाथिन के मुड तरबूज लौ तरासत।

तराश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cut, trim
  • mould, structure

तराश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु को सुंदर तरीके़ से काटने की कला, तराशने अर्थात् धारदार उपकरण से किसी चीज़ के टुकड़े करने की क्रिया, काटने का ढंग, काट
  • किसी रचना में की वह काट-छाँट या बनावट जिससे उसका रूप प्रस्तुत हुआ हो, काट- छाँट, बनावट, रचना-प्रकार
  • ढंग, तर्ज़
  • ताश या गंजीफ़े का वह पत्ता जो एक के बाद हाथ में आय

तराश के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा