तरौना

तरौना के अर्थ :

तरौना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों के कान में पहनने की तरकी, कर्णफूल मिठाई का खोमचा रखने का मोढ़ा

तरौना के हिंदी अर्थ

तरोना

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान में पहनने का एक गहना जो फूल के आकार का गोल होता है , तरकी , (इसका वह अंश जो कान के छेद में रहता है, ताड़ के पत्ते को गोल लपेटकर बनाया जाता है)

    विशेष
    . दे॰ 'तरकी', 'ताडंक' ।

  • कर्णकूल नाम का आभूषण

    उदाहरण
    . लसत सेत सारी ढक्यो तरल तरौना कान ।

  • वह मोढ़ा जिसपर मिठाई का खोंचा रखा जाता है
  • कान का एक गहना
  • ताड़ के पत्ते की आकृति का कर्णाभूषण; तरकी
  • तरवन (तरौना)
  • कानों में पहनने का एक आभूषण जो ताड़ के पत्ते की तरह फाँकदार और गोल होता है

तरौना के ब्रज अर्थ

तरोना

  • तरकी नामक कान का गहना , कर्णफूल

  • तरकी नामक कान का गहना , कर्णफूल

तरौना के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • डंठल की बड़ी टोकरी

तरौना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गोड़ा

Noun

  • pedestal.

तरौना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा