तर्जनी

तर्जनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तर्जनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the fore-finger, trigger-finger

तर्जनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगूठे के पास की उँगली, अँगूठे और मध्यमा के बीच की उँगली, प्रदेशिनी

    विशेष
    . इसी उँगली से किसी वस्तु की ओर दिखाते या इशारा करते हैं।

    उदाहरण
    . इहाँ कुम्हड़ वतिया गोत बाहीं। जे तर्जनी देखि मरि जाहीं।

तर्जनी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की अंगुली के बाद की दूसरी बड़ी अंगुली

तर्जनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • औंठा लगक आङुर

Noun

  • forefinger.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा