tarkaarii meaning in maithili
तरकारी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भाटा-सजमनि आदिक तीमन
Noun
- vegetable, greens.
तरकारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a vegetable (green or cooked)
तरकारी के हिंदी अर्थ
तर्कारी
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सब्ज़ी; शाक
- वह पौधा जिसकी पत्तियाँ, डंठल, फल, फूल आदि पकाकर खाने के काम आते हैं
-
पकी हुई मसालेदार तर या गीली सब्ज़ी
उदाहरण
. खाने में उन्हें एक तरकारी और एक भुजिया अवश्य चाहिए । - वह पौधा जिसकी पत्ती, जड़, डंठल, फल फूल आदि पकाकर खाने के काम में आते हैं, जैसे, पालक, गोभी, आलू, कुम्हड़ा इत्यादि, शाक, सागपात भाजी, सब्जी
- डंठल, फल, कंद, शाक आदि जिन्हें पकाकर रोटी, चावल आदि के साथ खाते हैं
- खाने के लिये पकाया हुआ फल फूल, कंद मूल, पत्ता आदि, शाक भाजी
- पकी हुई सब्जी
- खाने योग्य मांस, —(पंजाब), क्रि॰ प्र॰—बनाना
- साग पात, सब्ज़ी, भाजी जैसे सोया, मेथी, पालक,अरवी वग़ैरा, फल फलारी, आग पर भून या पकाकर खाने के योग्य बनाई हुई सब्जी, हरी सब्जी
तरकारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतरकारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सब्जी, हरा साग सब्जी
तरकारी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सब्जी, शाक
तरकारी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह पौधा जिसके पत्ते, फूल, फल, कंद आदि पकाकर भोज्य पदार्थ के साथ खाने के काम में आते हैं, सब्जी, शाक, तड़का देकर पकाया हुआ शाक, सब्जी आदि
तरकारी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हरी सब्जी, पकायी हुई सब्जी
तरकारी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- शाक , सब्जी
तरकारी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- सब्जी, भाजी; पौधे जिसके डंठल, पत्ता, फूल-फल आदि की सब्जी बनती है
तरकारी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- सब्जी, साग- भाजी |
तरकारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा