तर्पण

तर्पण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तरपन

तर्पण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तृप्त करने की किया, संतुष्ट करने का कार्य

    उदाहरण
    . पितृपक्ष में पितरों के लिए तर्पण किया जाता है।

  • हिदुओं का वह कर्मकांडी कृत्य जिसमें वे देवताओं, ऋषियों, पितरों आदि को तृप्त करने के लिए अंजुली या अरघे में जल भरकर देते हैं

    विशेष
    . मध्याह्न स्नान के पीछे तर्पण करने का विधान है।

    उदाहरण
    . स्नान करने के बाद कई लोग सूर्य को तर्पण करते हैं।

  • यज्ञ की अग्नि का ईंधन
  • भोजन, आहार
  • आँख में तेल डालना

तर्पण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gratification
  • libation of water to deceased ancestors or the manes

तर्पण के कुमाउँनी अर्थ

तरपण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तर्पण करने की क्रिया या भाव
  • देवता ऋषि और पितरों को कुश, तिल सहित अर्घ्य द्वारा पानी चढ़ाना

तर्पण के गढ़वाली अर्थ

तरपण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को तृप्त या संतुष्ट करने हेतु किया गया काम
  • कर्मकांड का वह कृत्य जिसमें देवों, पूर्वजों, पितरों आदि को तृप्त करने के लिए श्रद्धाजंलि स्वरूप जल, तिल की अंजलि अर्पित की जाती है

Noun, Masculine

  • libation of water to the gods or to the spirits of one's ancestors

तर्पण के बघेली अर्थ

तरपन

सकर्मक क्रिया

  • विशिष्ट हवन पूजन या धर्म-कर्म के कार्य-गाय दान या गो पूजन

तर्पण के बुंदेली अर्थ

तर्पन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितृगण को जल अर्पण करने का एक हिंदू कर्मकांड

तर्पण के ब्रज अर्थ

तरपन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तृप्त करने की क्रिया

तर्पण के मगही अर्थ

तरपन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता-पितर की तृप्ति के लिए विधि पूर्वक जल देना, तिलांजलि देना

तर्पण के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितरों को जल देना
  • तृप्त करने की क्रिया

Noun, Masculine

  • offering water to departed forefathers
  • satiating

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा