तसला

तसला के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तसला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खाना बनाने का धातु का गहरा बड़ा बरतन

तसला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a shallow pan

तसला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटोरे के आकार का पर उससे बड़ा गहरा बरतन जो लोहे, पीतल, ताँबे आदि का बनता है

तसला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बड़ा सा कटोरा

तसला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटोरे की शक्ल का बड़ा और गहरा बरतन

तसला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अल्मोनियम या पीतल का चौड़े मुखवाला बर्तन

तसला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भात बनाने का बरतन

तसला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौड़े मुँह तथा पेंदी का उथला पात्र

तसला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भात रन्हबाक बरतन

Noun

  • cooking pot.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा