तथ्य

तथ्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तथ्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • reality
  • fact, factum

तथ्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सत्य, सचाई, यथार्थता
  • रहस्य

अव्यय

  • उस जगह, वहाँ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यथार्थपरक बात; सच्चाई; वास्तविकता
  • किसी विशेष अवसर पर प्रस्तुत आँकड़े
  • सार; अर्थ
  • ठोस विवरण
  • हकीकत
  • कोई ऐसी बात जिसकी अनुभूति या ज्ञान किसी विशेष अवस्था में या कोई काम करते समय हुआ हो

    उदाहरण
    . ध्यानावस्था में जीवन के मूलभूत तथ्यों की अनुभूति होती है ।

  • कोई ऐसी बात जो किसी विशेष अवस्था में वस्तुतः हुई हो

    उदाहरण
    . इस घटना से संबंधित सभी तथ्यों की जाँच की जा रही है ।

तथ्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तथ्य के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सार 2. सत्य, सच्चाई

तथ्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सत्य , सच्ची बात , यथार्थता

तथ्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वास्तविक बात/स्थिति, यथार्थ

Noun

  • fact, reality, truth.

अन्य भारतीय भाषाओं में तथ्य के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

हक़ीक़त - حقیقت

पंजाबी अर्थ :

तत्तथ - ਤੱਤਥ

गुजराती अर्थ :

तथ्य - તથ્ય

कोंकणी अर्थ :

सत्य

तथ्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा