तौक

तौक के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तौक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तौक जालदार चौड़ी पट्टी का एक आभूषण जिसमें घुगरिया पड़ी रहती है,तोते या किसी भी पक्षी के गले में बनी हुई बालों की पट्टी या घेरा जो प्राय: काले रंग का होता है

तौक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a neck-ring
  • (fig.) a yoke

तौक के हिंदी अर्थ

तौक़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हँसुली के आकार का गले में पहनने का एक प्रकार का गहना , यह पटरी की तरह कुछ चौड़ा होता है और इसके नीचे घुँघरू आदि लगे होते हैं

    विशेष
    . प्राय: मुसलमान लोग अपने बच्चों को इसी प्रकार का चाँदी का घेरा या गंडा भी पहनाते हैं जिसमें तावीज आदि बँधी होती है । कभी कभी यह केवल मन्नत पूरी करने के लिये भी पहनाया जाता है ।

  • इसी आकार की पर तौल में बहुत भारी वृत्ताकर पटरी या मँडरा जिसे अपराधी या पागल के गले में इसलिये पहना देते हैं जिसमें वह अपने स्थान से हिल न सके
  • इसी प्रकार का वह प्राकृतिक चिह्न जो पक्षियों आदि के गले में होता है , हँसुली
  • पट्टा , चपरास
  • कोई गोल घेरा या पदार्थ

तौक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कैदियों आदि के गले में पहनाया जाने वाला लोहे का घेरा, कड़ा

    उदाहरण
    . गरे मइँ तौक दओ ठुकवाय (आ०)

तौक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गले में पहनने का एक गहना, हँसुली; पागल अथवा अपराधी को पहनाने का भारी गोलाकार पट्टा, हेरी; तोता आदि के गले की रेखा; सोना-चाँदी को पीटकर बनाया गया पतला पत्तर, तवक, तबक

तौक़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा