tavaa meaning in hindi
तवा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे का एक छिछला गोल बरतन जिसपर रोटी सेंकते हैं, क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना
 - मिट्टी या खपड़े का गोल ठिकरा जिसे चिलम पर रखकर तमाखू पीते हैं
 - एक प्रकार की लाल मिट्टी जो हींग में मेल देने के काम में आती है
 - तवे के आकार का साधन जो युद्ध में बचाने के विचार से छाती पर रहता था
 
तवा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतवा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a griddle, an iron plate for baking bread
 - a gramophone record
 - small plate or shard in a चिलम on which tobacco is placed
 - a chest shield (used by warriors)
 
तवा के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : तओ
 
तवा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे का वह छिछला गोल बरतन जिस पर रोटी सेंकते है,
 
तवा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- 
                                                                        लोहे का वह पात्र, जिसपर रोटी सेकी जाती है
                                                                                
उदाहरण
. जैहै छन कि तवा ज्यों पानी। 
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
- 
                                                                        तृप्त होना
                                                                                
उदाहरण
. बिकल बियोगिन की तापन तवाई मैं । 
तवा के मगही अर्थ
संज्ञा
- लोहे का गोल चिपटा बरतन जिसपर रोटी आदि सेंकते हैं; इस तरह का मिट्टी का बरतन
 
तवा के मालवी अर्थ
- तवा, रोटी बनाने का लोहे क पात्र।
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा