teeharaa meaning in angika
तेहरा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- तीन परत किया हुआ, तिगुना किसी काम को तीन बार करना
तेहरा के हिंदी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- तीन परत किया हुआ , तीन लपेट का
-
जिसकी एक साथ तीन प्रतियाँ हों , जो एक साथ तीन हो
उदाहरण
. दोहरे तेहरे चौहरे भूषण जाने जात । -
जो दो बार होकर फिर तीसरी बार किया गया हो , जैसे, तेहरी मेहनत
विशेष
. इस अर्थ में इस शब्द का व्यवहार ऐसे ही कामों के लिये होता है जो पहले दो बार करने पर भी उत्तम रीति से या पूर्ण न हुए हों । - तिगुना , (क्व॰)
तेहरा के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- तीन पर्त का (कपड़ा आदि)
तेहरा के कन्नौजी अर्थ
तिहरा
विशेषण
- तीन परत किया हुआ, तीन तहों का
तेहरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- त्यौहार, पर्व ,उत्साह
तेहरा के भोजपुरी अर्थ
विशेषण
-
तीन गुना;
उदाहरण
. राम तेहरा सूद उगाहेलन।
Adjective
- three times.
तेहरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा