tee.nduaa meaning in kannauji
तेंदुआ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीते की जाति का एक हिंसक जन्तु
तेंदुआ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बिल्ली या चीते की जाति का एक बड़ा हिंसक पशु जो अफ्रीका तथा एशिया के घने जंगलों में पाया जाता है
विशेष
. बल और भयंकरता आदि में शेर और चीते के उपरांत इसी का स्थान है । यह चीते से छोटा होता है और चीते की तरह इसकी गरदन पर भी अयाल नहीं होता । इसकी लंबाई प्रायः चार पाँच फुट होती है और इसके शरीर का रंग कुछ पीलापन लिए भूरा होता है । इसके शरीरपर काले काले गोल धब्बे या चित्तियाँ होती हैं । इस जाति का कोई कोई जानवर काले रंग का भी होता है ।
तेंदुआ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीते की जाति का एक हिंसक पशु
तेंदुआ के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक खूँखार मांसभक्षी जंगली जानवर जो चीते से मिलता-जुलता है
तेँदुआ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा