tejbal meaning in maithili
तेजबल के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वनस्पति
Noun, Masculine
- a herb
तेजबल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक काँटेदार जंगली वृक्ष जो प्रायः हरिद्वार और उसके पास के प्रांतों में अधिकता से होता है
विशेष
. इसकी छाल लाल मिर्च की तरह बहुत चरपरी होती है और कहीं-कहीं पहाड़ी लोग दाल-मसाले आदि में इसकी जड़ का मिर्च की तरह व्यवहार भी करते हैं। इसकी छाल या जड़ चबाने से दाँत का दर्द मिट जाता है। वैद्यक में इसे गरम, चरपरा, पाचक कफ़ और वातनाशक, तथा श्वास, खाँसी, हिचकी और बवासीर आदि को दूर करने वाला माना है। - तेजबल वृक्ष की छाल और बीज जो सुगंधित होते हैं
तेजबल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा