टेक

टेक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टेक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a prop, stay, support
  • refrain, burden of a song
  • resolve

टेक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह लकड़ी या खंभा जो किसी भारी वस्तु को अड़ाए या टिकाए रखने के लिये नीचे या बगल से भिड़ाकर लगाया जाता है, चाँड़, थूनी, थम, क्रि॰ प्र॰—लगाना
  • टिकने या भार देने की वस्तु, ओठँगने की चीज, ढासना, सहारा
  • आश्रय, अवलंब

    उदाहरण
    . दै मुद्रिका टेक तेहि अवसर सुचि समीरसुत पैर गहे री ।

  • बैठने के लिये बना हुआ ऊँचा चबूतरा या बेदी, बैठने का स्थान, जैसे, राम टेक
  • ऊँचा टीला, छोटी पहाड़ी
  • चित्त में टिका या बैठा हुआ संकल्प, मन में ठानी हुई बात, दृढ संकल्प, अड़, हठ, जिद

    उदाहरण
    . सोइ गोसाइँ जो बिधि गति छेंकी । सकइ को टारि टेक जो टेकी ।

  • वह बात जो अभ्यास पड़ जाने के कारण मनुष्य अवश्य करे, बान, आदत, संस्कार, क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • गीत का वह टुकड़ा जो बार बार गाया जाय, स्थायी
  • पृथ्वी की नोक जो पानी में कुछ दूर तक चली गई हो, — (लश॰)

टेक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टेक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थेंगठी, खंभा, आश्रय, सहारा, चांड़ हठ अभ्यास, टीला

टेक के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गीत का अंतिम पद जो बार-बार गाया जाय; प्रतिज्ञा, हठ; यकटेक्की, हठीला

टेक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थूनी, सहारा. 2. आदत, हठ

टेक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आश्रय, सहारा, किसी वस्तु को गिरने से बचाने के लिए उस पर टिकाया गया पाया या लकड़ी का डंडा

टेक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहारा, मकान की टूटी कड़ी को संभालने के लिये लगाया गया खंभा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवलम्ब, गाने की विशेष धुन

Noun, Feminine

  • a support.

Noun, Feminine

  • tune of song.

टेक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोल वस्तु को ढुलकने से रोकने के लिए लगाया जाने वाला पत्थर आदि, गीत की वह कड़ी जिसे बार-बार दुहराया जाता है, जिद,

टेक के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • हठ , दुराग्रह बो० १५,

    उदाहरण
    . निसि दिन माधवा की टेक।

  • प्रतिज्ञा

    उदाहरण
    . द्विज चल्यो ताके धाम को भजि राम कों .. टेक ।

  • आश्रय , सहारा

    उदाहरण
    . एक बिसास की टेक गहें ।

  • टेकना , सहारा लेना

    उदाहरण
    . टेकत चल बारिधर धारा।

टेक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हठ, जिद्द; प्रण, प्रतिज्ञा; गीत, भजन आदि का पहला पद जिसकी बार-बार आवृत्ति की जाती है; आश्रय, अवलम्ब, सहारा लेने या बैठने में सहायक साधन; खंभा, चांड़, थूनी, मलथम; किसी वस्तु को गिरने से बचाने अथवा दृढ़ रखने का आधार, आदत, बना

टेक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अवलम्ब, ठेकना
  • प्रतिज्ञा, संकल्प
  • प्रतिष्ठा, मर्यादा

Noun

  • prop, support.
  • resolve, promise.
  • prestige.

टेक के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • चढ़ाव - उतार, तुर्रा किलंगी या लावणी की टेक, ठहरना, रुकना।

अन्य भारतीय भाषाओं में टेक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

टेक - ٹیک

ज़िद - ضد

इसरार - اسرار

पंजाबी अर्थ :

टेक - ਟੇਕ

आग्रह - ਆਗ੍ਰਹ

ध्रुवपद - ਧ੍ਰੁਵਪਦ

गुजराती अर्थ :

टेक - ટેક

पण - પણ

कवितानुं ध्रुवपद - કવિતાનું ધ્રુવપદ

कोंकणी अर्थ :

तेको

हट्ट

धुलपद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा