त्यऽल

त्यऽल के अर्थ :

  • अथवा - त्येल

त्यऽल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीजों आदि से निकाला जाने वाला अथवा भूमि से निकलने वाला प्रसिद्ध चिकना तरल पदार्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल

Noun, Masculine

  • vegetable oil; petrol,diesal.

Noun, Masculine

  • oil.

त्यऽल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • oil
  • petrol

त्यऽल के हिंदी अर्थ

तेल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चिकना तरल पदार्थ जो बीजों वनस्पतियों आदि से किसी विशेष क्रिया द्बारा निकाला जाता है अथवा आपसे आप निकलता है , यह सदा पानी से हलका होता है, उसमें घुल नहीं सकता, अलकोहल में घुल जाता है , अधिक सरदी पाकर प्रायः जम जाता है और अग्नि के संयोग से धूआँ देकर जल जाता है , इसमें कुछ न गंध भी होती है , चिकना , रोगन

    विशेष
    . तेल तीन प्रकार का होता है—मसृण, उड़ जानेवाला और खनिज । मसृण तेल वनस्पति और जंतु दोनों से निकलता है । वानस्पत्य मसृण वह है जो बाजों या दानों आदि को कोल्हू में पेरकर या दबाकर निकाला जाता है, जैसे, तिल, सरसों, नीम, गरी, रेंड़ी, कुसुम आदि का तेल । इस प्रकार का तेल दीआ जलाने, साबुन और वार्निश बनाने, सुगंधित करके सिर या शरीर में लगाने, खाने की चीजें तलने, फलों आदि का आचार डालने और इसी प्रकार के और दूसरे कामों में आता है । मशीनों के पुरजों में उन्हे घिसने से बचाने के लिये भी यह डाला जाता है । सिर में लगाने के चमेली, बेले आदि के जो सुगंधित तेल होते हैं वे बहुधा तिल के तेल की जमीन देकर ही बनाए जाते हैं । भिन्न भिन्न तेलों के गुण आदि भी एक दूसरे से भिन्न होते हैं । इसके अतिरिक्त अनेक प्रकार के वृक्षों से भी आपसे आप तेल निकलता है । जो पीछे से साफ कर लिया जाता है, जैसे—ताड़पीन आदिं । जंतुज तेल जानवरों की चरबी का तरल अंश है और इसका व्यवहार प्रायः औषध के रूप में ही होता है । जैसे, साँप का तेल, धनेस का तेल, मगर का तेल आदि । उड़ जानेवाला तेल वह है जो वनस्पति के भिन्न भिन्न अंशों से भभके द्बारा उतारा जाता है । जैसे, अजवायन का तेल, ताड़पीन का तेल, मोम का तेल, हींग का तेल आदि । ऐसे तैल हवा लगने से सूख या उड़ जाते हैं और इन्हैं खैलाने के लिये बहुत अधिक गरमी की आवश्यकता होती है । इस प्रकार के तेल के शरीर में लगने से कभी कभी कुछ जलन भी होती है । ऐसे तेलों का व्यवहार विलायती औषधों और सुगंधों आदि में बहुत आधि— कता से होता है । कभी कभी वारनिश या रंग आदि बनाने में भी यह काम आता है । खनिज तेल वह है जो केवल खानों या जमीन में खोदे हुए बड़े बड़े गड़्ढों में से ही निकलता है । जैसे, मिट्टी का तेल (देखो 'मिट्टी का तेल' और 'पेट्रोलियम') आदि । आजकल सारे सँसार में बहुधा रोशनी करने और मोटर (इंजिन) चलाने में इसी का व्यवहार होता है ।

  • विवाह की एक रस्म जो साधारणतः विवाह से दो दिन और कहीं कहीं चार पाँच दिन पहले होती है , इसमें वर के वधू का नाम लेकर और वधू को वर नाम लेकर हल्दी मिला हुआ तेल लगाया जाता है , इस रस्म के उपरांत प्रायः विवाह संबंध नहीं छूट सकता

    उदाहरण
    . अभ्युदयिक करवाय श्राद्ध विधि सब विवाह के चारा । कुत्ति तेल मायन करवैहैं ब्याह विधान आपारा ।

त्यऽल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

त्यऽल से संबंधित मुहावरे

त्यऽल के अंगिका अर्थ

तेल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बीज या वनस्पति आदि से निकला हुआ स्त्रिग्ध पदार्थ

त्यऽल के अवधी अर्थ

तेल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल
  • तेलवानि (सी० ह० तेलवारु)

त्यऽल के कन्नौजी अर्थ

तेल

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीजों, वनस्पतियों आदि से निकाला जाने वाला तरल पदार्थ. डीजल, पेट्रौल, 2. तिल सरसों आदि का तेल 3. विवाह की एक रस्म, जिसमें वर-वधू को विवाह के पूर्व हल्दी मिला हुआ तेल लगाया जाता है

त्यऽल के कुमाउँनी अर्थ

तेल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीजों, वनस्पतियों आदि से निकलने या विशेष उपाय द्वारा निकाला जाने वाला स्निग्ध पदार्थ; तिल से निकला स्निग्ध पदार्थ

त्यऽल के बज्जिका अर्थ

तेल

संज्ञा

  • तेल

त्यऽल के बुंदेली अर्थ

तेल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिलों का रस, कोई भी स्निग्ध तरल पदार्थ,

    उदाहरण
    . उदा. तेल चड़ाबों- विवाह के पूर्व तेल की रस्म पूरी होना ,तेल न ताई लगन दिखाई-बिना कारण के कार्य की संभावना करना

त्यऽल के मगही अर्थ

तेल, तेल कट्टू, तेलट्ठीकुइआँ

हिंदी ; संज्ञा

  • बीज अथवा वनस्पति से निकाला गया चिकना रस अथवा तरल द्रव; जमीन के अंदर से कुआँ खोदकर निकाला गया द्रव, यथा: पेट्रोल, किरासिन आदि; जीवजंतु और पशुओं की चर्बी

  • तेल के कारण चिपचिपा (वस्त्र) तेल का दाग लेगा

  • दे. तिनलट्ठीकुइआँ

त्यऽल के मैथिली अर्थ

तेल, तैल

संज्ञा

  • सारसओ/तोड़ीक झँसिगर तेल

संज्ञा

  • वनस्पतिसँ बहराएल स्निग्ध द्रव

संज्ञा

  • oil.

Noun

  • mustard oil.

Noun

  • oil.

त्यऽल के मालवी अर्थ

तेल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीजों का रस।

अन्य भारतीय भाषाओं में तेल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तेल - تیل‏

रौग़न - روغن

पंजाबी अर्थ :

तेल - ਤੇਲ

गुजराती अर्थ :

तेल - તેલ

कोंकणी अर्थ :

तेल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा