टेम

टेम के अर्थ :

टेम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • समय।

टेम के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिपशिखा, दिए की लौ, दिपक की ज्योति, लाट

    उदाहरण
    . श्यामा की मूरति दीप की टेम में दिखाने लगी ।

  • दीपक की लौ
  • दीप-शिखा

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय, वक्त

टेम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तांत्रिक प्रयोग, दीपक के रास का जमा फुल्ली

टेम के अवधी अर्थ

टेमि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जलती हुई बत्ती

टेम के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • टाइम, समय

टेम के गढ़वाली अर्थ

टैम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय |

Noun, Masculine

  • time.

टेम के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीपक की लौ, दीपक की ज्योति

टेम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चिराग़ की लौ

टेम के बुंदेली अर्थ

टैम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टाइम, समय

टेम के मगही अर्थ

टैम

संज्ञा

  • देखिए : 'टेंमी'

संज्ञा

  • समय ; अवसर; लग्न, मुहूर्त फुरसत

टेम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समय, काल
  • दीपक रासि

Noun

  • time.
  • wick/flame of lamp.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा