टेना

टेना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टेना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • शस्त्र को धार बनाने के लिए पत्थर पर रगड़ना, मूछ के बालों को खडा करने के लिए ऐंठना

टेना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी उपकरण या अस्त्र-शस्त्र आदि की धार तेज़ करने के निमित्त उसे पत्थर पर रगड़ना

    उदाहरण
    . कुबरी करी कुबलि कैकेई । कपट छुरी उर पाहन टेई ।

  • मूँछ के बालों को खड़ा करने के लिये ऐंठना, जैसे, मूँछ टेना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'टेनी'

टेना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टेना से संबंधित मुहावरे

  • टेना मारना

    सौदा तौलने में उँगली को इस तरह घुमाना-फिराना कि चीज़ कम चढ़े, सौदा कम तौलना

टेना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की टहनियाँ, सूखे बाँस की उपशाखाएँ

टेना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस का लाठीनुमा टुकड़ा जिसे किसी चीज को ऊपर उठाने के लिए लगाया जाता है, झब्बल, सब्बल;

    उदाहरण
    . मड़ई में टेना लगाद।

Noun, Masculine

  • bamboo/wooden piece of rod to lift a thing, lever, crowbar.

टेना के मैथिली अर्थ

  • बथान
  • माछ मारबाक अपिआरी
  • एक पक्षी
  • cattle pen.
  • ditch for trapping fish.
  • a bird.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा