tender meaning in Hindi
tender के हिंदी अर्थ
- किसी कार्य या सेवा का ठेका लेने के इच्छुक व्यक्ति या संस्थान की ओर से भेजा गया प्रस्ताव जिसमें उक्त कार्य या सेवा में होने वाले व्यय का अनुमानित ब्योरा या तख़मीना रहता है, किसी कार्य या परियोजना के संचालन के लिए निश्चित व्यय का प्रस्ताव, निविदा
- किसी काम या सेवा का ठेका लेने से पहले उपस्थित किया जाने वाला वह पत्र जिसमें लिखा रहता है कि हम अमुक-अमुक काम इतने दिनों के अंदर और इतने रुपए लेकर पूरा कर देंगे
संज्ञा
- परिचर, सेवक, परिचारक
- सेवी पोत, सहायक पोत, हरकारा जहाज़
- ईंधन- गाड़ी
- प्रस्ताव
- भेंट, अर्पण
- निविदा, टेंडर
- ठेका
- (शेक्सपीयर) देखरेख, देखभाल
- समुचित आदरभाव
- चिंता, परवाह
- कोमलता या स्नेह की भावना, स्नेह, प्रेम
- ( now usu in Fr form tendre)
सकर्मक क्रिया
- देना, भुगतान करना
- पेश करना, प्रस्तुत करना
- अर्पित करना
- निविदा देना या करना, टेंडर देना
- (शेक्सपीयर) कोमलता का व्यवहार करना, नरमी से पेश आना
- (शेक्सपीयर) किसी के प्रति दया अनुभव करना
- मधुर भावना संजो कर रखना
- आदर भाव रखना
- सुकुमार या नाज़ुक बनाना
विशेषण
- कोमल, नरम, मुलायम
- सुकुमार
- भंगुर, नाजुक, सौम्य
- सहृदय
- संवेदनशील, करुणामय
- दूसरों की भावनाओं का आदर करने वाला
- मार्मिक
- स्नेही, प्रेमी
- ( Shak.) प्रियतम
- (नौचालन) हलवार, सुडौल
- कम उम्र,सुकुमार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा